विश्नोई समाज की केन्द्र के ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग
समाज के महासम्मेलन में फिर उठी आवाज
जोधपुर,विश्नोई समाज की केन्द्र के ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग। बिश्नोई जाति को केन्द्र में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी में शामिल करने के लिए पावटा स्थित बेटी संस्थान में सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान के बिश्नोई बाहुल्य जिले जोधपुर,बीकानेर,जालोर,पाली, बाड़मेर,बीकानेर,नागौर,गंगानगर, जैसलमेर,फलोदी सहित विभिन्न जिलों से हजारों लोगों ने भाग लिया। इसमें युवा शक्ति व समाज के प्रबुद्धजन संतगण,प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
पढ़ें पूरी कहानी क्या था मामला- साँप से डसवाकर प्रेमी की हत्या
बैठक में बताया कि सन 1999- 2000 में रामसिंह बिश्नोई तत्कालीन केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में बिश्नोई जाति को ओबीसी में सम्मिलित करवाया गया था,तत्पश्चात राजस्थान राज्य के बिश्नोई जाति के प्रतिनिधि द्वारा केन्द्र में ओबीसी आरक्षण के लिए प्रतिवेदन दिया गया परन्तु उस समय केन्द्र की सरकार ने आरक्षण नही दिया तथा सन 2021 के मार्च में राजस्थान सरकार केन्द्र में ओबीसी आरक्षण हेतु बिश्नोई जाति को शामिल करने के लिए केंद्रीय पिछड़ा आयोग को अनुसंशा की इस आधार पर वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में बिश्नोई जाति को सूचिबद्ध किया जाए। इस महासम्मलेन में बिश्नोई जाति ने भारत सरकार व केन्द्रीय पिछडा वर्ग आयोग से मांग की है कि व हमें ओबीसी वर्ग में शामिल करें क्योंकि बिश्नोई जाति मूल रूप से जंगल,जमीन व वन्यजीव संरक्षण से जुडी जाति है इनका मुख्य व्यवसाय कृषि व पशुपालन है। सामाजिक व आर्थिक पिछडा वर्ग के कारण ये ओबीसी में शामिल होने की सभी शर्तें पूरी करती है।
इसे भी पढ़िए- तस्करी कर लाया गया एक क्विंटल अवैध डोडा पोस्त पकड़ा,दो गिरफ्तार
समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह बिश्नोई ने बताया कि अगर केन्द्र सरकार बिश्नोई समाज को केन्द्रीय ओबीसी वर्ग में शामिल करती है तो स्वागत है अन्यथा हम आगामी दिनों दिल्ली या बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे जिसका परिणाम आगामी चुनाव पर पड़ेगा। कई व्यक्तियों ने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोग इस आरक्षण को लेकर विभिन्न स्तर तक प्रयासरत हैं,उनका भी यह संघर्ष समिति आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम का मंच संचालन पप्पूराम भादू व अशोक सिरमण्डी ने किया। इस सम्मेलन में शिवदास,प्रेम दास, परसाराम खोखर,मोमराज द्वारा सुरेन्द्र कुमार (एसके) सहीराम, सोहन राम,विकास खिलेरी, लाखाणी, ओम राव प्रधान,रामलाल डेयरी चैयरमेन, रामरख विश्नोई रामडावास,अशोक सरपंच रामडावास,भल्लूराम खिचड सुरजनराम सांचौर,रिटायर्ड कर्नल बीरबल राम,पप्पूराम डारा.ओपी घायल,रविनेण करनाराम खारा, जीवनराम जाम्बा,अभिषेक बांगडवा, रामनिवास बुधनगर,भवरू खिचड़, बलदेवराम साऊ.मांगीलाल बुडीया, रामलाल खावा,सुशील ढाका, अविनाश खारा,रमेश जाणी, श्यामलाल सोहू मोहन पंवार, विनोद बेरू,प्रकाश साहू राकेश माचरा उप प्रधान राधा बिश्नोई पूर्व सरपंच,बसंत भादू गुडामालानी राजवीर रावर रणवीर भवाद जगदीश अधिवक्ता आदि लोग उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews