ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा, 57 हजार की ठगी

जोधपुर, शहर के उदयमंदिर स्थित राइकाबाग क्षेत्र में रहने वाले एक चालक से किसी शातिर ने ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर 57 हजार रूपयों की ठगी कर ली। ना तो स्कूटी मिली और ना ही रकम हासिल हुई। पीडि़त थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि वाल्मिकी बस्ती राइकाबाग निवासी पेशे से ड्राइवर अरूण पुत्र प्रहलाद ने दी रिपोर्ट में बताया कि 28 अप्रेल को उसने ओएलएक्स पर एक स्कूटी बिकाऊ का विज्ञापन देखकर उससे संपर्क किया। तब सामने वाले शख्स ने खुद को फौज में होना बताया। फिर सौदा तय किए जाने के साथ उसके मोबाइल पर लिंक भेजे गए। इस तरह शातिर ने उसके बैंक खाते से 57 हजार 139 रूपयों की निकासी कर ली। पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े :- नगर निगम दक्षिण का सफाईकर्मी छह हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *