दलित संगठनों ने रैली निकाली

जोधपुर, तीन साल पहले अनुसूचित जाति-जनजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा दो अप्रैल को किए गए भारत बंद के दौरान 13 नौजवानों की हुई मौत को याद करते हुए आज शहीद व स्वाभिमान दिवस मनाया गया।

विभिन्न दलित संगठनों की तरफ से जालोरी गेट चौराहा से महावीर उद्यान पावटा तक रैली निकाली गई और यहां एक सभा कर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

Dalit organizations took out a rally

दलित संगठनों ने अपने-अपने बैनर पर अनुसूचित जाति-जनजाति पर बढ़ते अत्याचारों की निंदा करते हुए सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर कोसा।

दो अप्रेल 2018 को भारत बंद के दौरान दर्ज किए गए सभी मामलों को वापस लेने की मांग उठाई। उन्होंने आपसी भेदभाव को भूलाकर एकसाथ मिलकर रहने की आवाज उठाई। इस दौरान दलित नेता अनिल तेजी, कमला बुगालिया, विश्राम मीणा, इन्द्रजीत गुड़ा, अमीना बानो, भीम आर्मी के संभाग प्रभारी आनंदपाल आजाद, नथमल खींची,उर्मिला मेवाड़ा, कमलेश तंवर, सीमरथाराम पथिक आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *