वृक्षारोपण व सेवा कार्य के रूप में मनाया जाएगा दलाई लामा का जन्मदिन
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 90 वां जन्मदिन 6 जुलाई को
जोधपुर(डीडीन्यूज),वृक्षारोपण व सेवा कार्य के रूप में मनाया जाएगा दलाई लामा का जन्मदिन। भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा का 90 वां जन्म दिन 6 जुलाई को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भवाद, गंगा प्याऊ के सामने संघन वृक्षारोपण एवं सेवा कार्य के रूप में मनाया जायेगा।
पर्यावरण में शुद्धता और हरित क्रांति से इस अवसर पर विश्व में दलाई लामा के करूणा,शांति,प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया जाएगा। दलाई लामा के दीर्घ आयु की प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर केक भी काटा जाएगा। मुख्य अतिथि इंद्रराज चौधरी अतिरिक्त महाधिवक्ता, जगदीश सुथार सेवा निवृत एअर चीफ़ मार्शल एवं राजकुमार सुथार अध्यक्ष उपभोक्ता आयोग जोधपुर, और चेनसिंह गहलोत लोक अभियोजक जिला न्यायालय ग्रामीण के साथ भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान एवं जोधपुर ज़िले के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्टिंग नियम,अब 8 घंटे पहले बनना प्रारंभ
प्रदेश अध्यक्ष रेशमबाला,पुखराज जांगिड एडवोकेट प्रदेश महामंत्री, शीतल सुराणा एडवोकेट ज़िला अध्यक्ष एवं गुलाब प्रसाद बरडवा कार्यक्रम संयोजक ने यह कार्यक्रम मनाने की जानकारी दी।