सुहावने मौसम में पर्यटन स्थलों पर भीड़,बेरीगंगा झरने में नहाते युवक बहा,मौत
- कायलाना में बेरिकेड लगाकर रास्ता रोका
- गोताखोर तैनात
जोधपुर, सावन में बारिश का दौर जारी है। शहर में सोमवार की शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रात तक शहर में रूक रूक कर बारिश का दौर बना रहा। दो तीन घंटे विराम के बाद के शाम को फिर से बारिश शुरू हो गई। इधर बारिश से हुए सुहावने मौसम का आनंद लेने को लोगों का हुजूम परिवार सहित पर्यटन स्थलों की तरफ बढ़ा है। विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रास्ते भी रोके हैं ताकि जन हानि से बचा जा सके। इधर दोपहर में बेरीगंगा में चल रहे झरने में नहाने के लिए लोगों की भीड़ में एक युवक का पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। बाद में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर झाडिय़ों में उसका शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मथानिया निवासी 19 साल के जितेंद्र पुत्र मदनलाल के रूप में हुई। वह अपने दोस्तों संग बेरीगंगा पर आया था।
बारिश में चलते झरने में नहाते पैर फिसला और वह पानी में बह गया।
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद के अनुसार एक युवक झरने के पानी में बह गया था। उसका पैर फिसलने से वह झरने के पानी में बह गया। बाद में उसका शव एक किलोमीटर आगे झाडिय़ों से बरामद किया जा सका। शव को कार्रवाई के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बेरीगंगा के आस पास ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात रखा गया है। इधर प्रशासन और पुलिस ने कायलाना के चारों तरफ बेरिकेट्स लगाकर रास्तों को रोकने के साथ पानी की तरफ लोगों को जाने की मनाई की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ, सिविल डिफैंस और स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात रखा गया है, ताकि जनहानि से बचा जा सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews