chief-ministers-jodhpur-tour-postponed

मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा स्थगित

  • जिला प्रशासन के आग्रह
  • ताकि अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में आहत को राहत की रफ्तार बनी रहे
  • मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
  • राहत कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर हों

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 28,29 जुलाई को प्रस्तावित जोधपुर दौरा स्थगित हो गया है।
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावितों को हरसंभव राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी करते हुए आपदा प्रबन्धन एवं राहत गतिविधियों की रफ्तार को बनाए रखने में जुटे अधिकारियों के आग्रह को स्वीकार कर अपना दो दिवसीय जोधपुर दौरा स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले में गत 2 दिनों से हो रही अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन में जुटे अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राहत कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री से फिलहाल दौरा स्थगित करने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का 28 तथा 29 जुलाई को जोधपुर दौरा प्रस्तावित था जो अब स्थगित हो गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews