वाटसएप नंबर पर पुलिस की 48 शिकायतें प्राप्त हुई
जोधपुर, पुलिस कमिश्नरेट की पूरी टीम के संयुक्त प्रयासों के चलते जोधपुर के पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में अपराधों में कमी दर्ज की गई है और जो भी अपराध सामने आए हैं उन्हें तत्काल खोलने में कामयाबी मिलने के साथ अपराधियों की धरपकड़ आशा के अनुरूप हुई है। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि,वर्ष 2019 और 2020 में दर्ज भादसं एवं कुल पंजीबद्ध प्रकरणो की तुलना की जाए तो वर्ष 2020 में 18.8 प्रतिशत कमी आई है। वर्ष 2019 में जहां 9 हजार 286 अपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे मगर वर्ष 2020 में यह संख्या घटकर 7 हजार 536 तक पहुंच गई है। 2020 में महिला अत्याचारो में भी काफी कमी आई है। वर्ष 2021 की बात की जाए तो पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नई कार्य योजना तैयार की गई है। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि वर्ष 2021 में जोधपुर आयुक्तालय की पुलिस को और अधिक कार्यकुशल,सक्षम, तकनीकी रूप से दक्ष, आम जनता के प्रति सद्भावी तथा अपराधियों एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु योजनाएं बनाई गई है जिनका कियान्वयन किया जायेगा। जोस मोहन ने बताया कि शहर के प्रत्येक बाजारों, रहवासी क्षेत्रों,धार्मिक स्थलों,आर्थिक संस्थानो, विवादित स्थानों, आपराध सम्भावित क्षेत्रों (काईम प्रोन एरिया तथा काईम हॉटस्पॉट) शैक्षणिक संस्थाओं, अस्पतालो, जिम, विभिन्न कार्यालयो, होटल्स,ढाबों, पेट्रोल पम्म एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिससे न केवल अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा, अपितु अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
अनसुलझे अपराधों के लिए गठित होगी टीमें
पुलिस आयुक्त ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने, साइबर अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ करने, अनसुलझे आपराधिक प्रकरणों का खुलासा करने, संगठित अपराधियों की निगरानी एवं वांछित अपराधियों की पतारसी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा है, जिसके प्राथमिक स्तर पर 20 दक्ष पुलिस कर्मियों का चयन कर उन्हें साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अपराधों को कम करने के लिए पुलिस नवाचार योजना
प्रोजेक्ट आपकी पुलिस एवं जनता के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर जनता से जुड़ाव बढाने तथा पुलिस को दैनिक कार्यप्रणाली को और अधिक जनमित्र बनाने के लिये निम्नांकित नवाचार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर अवैध मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा तथा इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि,जोधपुर आयुक्तालय पुलिस बेवसाइट आरम्भ की जायेगी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोधपुर आयुक्तालय पुलिस के एकाउण्ट को सक्रिय कर उनको समयबद्ध रूप से अपडेट किया जायेगा तथा सोशल मीडिया पर प्राप्त अपराध सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम,वॉट्सएप 953044080, महिला हैल्प-लाइन नम्बर 1990 पर जोधपुर आयुक्तालय के एकाउंट सक्रिय है।
पुलिस की कार्यशैली के लिए भी वाटसअप नंबर
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में सतर्कता की दृष्टि से पुलिस की कार्यशैली व पुलिस बल के सदस्यों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव हेतु एक विजिलेस वॉट्सएप नंबर 9530140045 एवं विजिलेस ई मेल आईडी 29 दिसम्बर को आरंभ किया गया है, जिस पर अब तक कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें से अधिकांश शिकायतें मुकदमें व अपराध से सम्बन्धित है। इन शिकायतों पर सतर्कता शाखा द्वारा 4 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जाँच करवाई जा रही है।