जोधपुर, एक महिला का नकदी व जेवरों से भरा पर्स लौटाने वाले दुकानदार का आज जोधपुर के पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सम्मान किया। दरअसल पाली जिले के पुनायता में पुरोहितों का बास की रहने वाली सीमा रविवार को अपने भाई दिनेश के साथ जोधपुर आई थी। वह पावटा स्थित कानजी पदमजी स्वीट के पास रूक गई। तब उसके जेठ गौरीशंकर करवड़ से उसे लेने कार में उक्त स्थान पर आए। तब दोनों भाई-बहन अपना एक पर्स कानजी पदमजी स्वीट के पास भूल गए। सीमा ने सोचा पर्स दिनेश ने कार में रख दिया होगा और दिनेश ने सोचा सीमा ने पर्स कार में रख दिया होगा। इस बीच उदयमंदिर आसन कर्नल की हवेली निवासी जूती शॉॅप के मालिक चैनकरण सोनगरा कानजी पदमजी स्वीट के निकट से निकल रहे थे। तब उन्हें यह पर्स लावारिश दिखाई दिए जाने पर उसे चेक किया। इसमें एक मिठाई का डिब्बा और आधार कार्ड मिला जिसके पर आधार कार्ड के जरिए सीमा से संपर्क कर पुलिस ने उसे थाने बुलाया। इस पर उसने उक्त पर्स अपना होना बताया और पुलिस को घटनाक्रम समझाया। इस लेडिज पर्स में 15 सौ रुपए और पांच तोला सोने के आभूषण थे। सीमा को यह पर्स लौटाया गया। तब उसने पुलिस और जूती शॉॅप के मालिक चैनकरण सोनगरा का आभार व्यक्त किया।