250 ऑक्सीजन बेड का कोविड चिकित्सा केन्द्र विकसित

  • एमजीएच के नवीन बाह्य रोगी एवं आपातकालीन चिकित्सा केन्द्र
  • 34 बेड तैयार, 50 बेड दो दिन में 100 बेड एक सप्ताह में तैयार हो जायेंगे
  • संभागीय आयुक्त व शहर विधायक ने कोविड चिकित्सा केन्द्र का लिया जायजा

जोधपुर, महात्मा गांधी अस्पताल के नवीन बाह्यरोगी एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधा केन्द्र में 250 ऑक्सीजन बेड सुविधा का कोविड चिकित्सा केन्द्र विकसित किया गया है। संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा व विधायक मनीषा पंवार ने विकसित की जा रही चिकित्सा सुविधाओ का जायजा लिया। उन्होंने सभी कक्षों, बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन पाईप लाईन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Covid medical center of 250 oxygen beds developed

250 ऑक्सीजन बेड का कोविड चिकित्सा केन्द्र

प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ एसएस राठौड़ व अधीक्षक डाॅ राजश्री बेहरा ने अवलोकन के दौरान संभागीय आयुक्त व विधायक को बताया कि इस चिकित्सा केन्द्र में 250 ऑक्सीजन युक्त बेड सुविधा विकसित की जा रही है। 34 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं, 50 बेड 48 घंटे में तैयार हो जायेंगे व 100 बेड की सुविधा एक सप्ताह में हो जायेगी तथा अन्य बेड लगातार तैयार किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि भूतल पार्किंग से युक्त इस भवन में ग्राउउ फ्लोर पर 100 बेड व प्रथम तल पर 150 बैड की व्यवस्था रहेगी। 40 बैड आईसीयू सुविधा युक्त होंगे। इसमें वेन्टीलेटर, सीपीएपी, वीआईपीएपी,ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, एडवांस मोनिटर आदि सभी उपकरण की सुविधा रहेगी। दवा व गुणवत्ता युक्त भोजन व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

ये भी पढ़े :- जर्जर मकानों को खाली करवाया

जोधपुर व दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले गंभीर मरीजों को निःशुल्क गुणवता युक्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। कोविड के उपचार में इस केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यहां पर बिना वेंटीलेटर सुविधावाले मरीजों को भर्ती किया जायेगा जिन्हे आॅक्सीजन बेड की सुविधा मिलेगी।

Similar Posts