मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता व नियमों के साथ सम्पन्न करानी है – जिला कलेक्टर

रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

जोधपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि 4 सितंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना पूर्ण पारदर्शिता व नियमों की पालना के साथ करवानी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को सूचना केन्द्र के गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद’ मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित रिर्टनिग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता

उन्होने कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न करवाई जाती है। मतगणना भी महत्वपूर्णा प्रक्रिया है, जिसे निष्पक्षता व नियमो की पालना करते हुए पूरी टीम भावना के साथ पूर्ण कराना है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में गलती का चांस ना के बराबर होता है। कही भी कोई शंका हो तो कम्युनिकेशन रख कर उसका समाधान करें।

मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता

उन्होंने कहा कि किसी भी समय जल्दबाजी व हड़बड़ाहट में नहीं रहकर धैर्य बनाये रखें व नियमों के अनुसार सभी प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। प्रशिक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन महिपाल भारद्वाज ने मतगणना के दौरान ध्यान रखी जाने वाली, नियमों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रभारी व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र देवड़ा व सहप्रभारी व सचिव (प्रशासन) जोधपुर डिस्काॅम मुकेश चौधरी भी उपस्थित थे।

यह दी जानकारी

प्रशिक्षण में ईवीएम से मतगणना प्रक्रिया, डाकमतपत्र की गणना, प्रपत्र सात तैयार करने, निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी करने, मतगणना एजेन्ट नियुक्ति प्रावधान, मशीन सिलिंग की प्रक्रिया, एसडीएमएम व बैटरी व मशीन सिलिंग प्रक्रिया, अन्य कागजात के पैकेट बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सह प्रभारी ओमसिंह राजपुरोहित ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 21 आरओ व 21 एआरओ व उनके दो दो सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक रवि माथुर ने एनआईसी द्वारा तैयार साॅफ्टवेयर का पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

ये भी पढें – सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के घर में 14 लाख की चोरी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts