केवल पांच छात्र होने से स्वर्ण पदक नहीं मिल पाया

दीक्षांत समारोह

जोधपुर, शहर में सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय ने नियमों की आड़ में एलएलएम में पहले स्थान पर रहे छात्र को गोल्ड मेडल देने से इनकार कर दिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि एलएलएम के पहले बैच में सिर्फ पांच छात्र ही थे। इतने कम छात्रों में पहले स्थान पर रहने वाले छात्र को गोल्ड मेडल देने का प्रावधान नहीं है। हालांकि विश्वविद्यालय ने अभी तक अपने नियम कायदे तय नहीं किए हैं। छात्र को बुधवार कोआयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक देना था।

विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मेनेजमेंट के निर्णय की जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डिंपल आर्य ने बताया कि वर्ष 2018-20 का एलएलएम में यह पहला बैच ही था। ऐसे में इसमें सिर्फ पांच छात्र ही थे। इतने कम छात्रों के बीच पहला स्थान हासिल करने वाले को गोल्ड मेडल देने का प्रावदान नहीं है। वर्तमान में यह विश्वविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय के नियमों की पालना कर रहा है। जिसमें ऐसा ही प्रावधान है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना को दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। लेकिन अभी तक यह स्वयं के नियम कायदों का निर्धारण नहीं कर पाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews