लोकसभा चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जोधपुर,लोकसभा चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित।जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर लोक सभा आम चुनाव-2024 में जोधपुर जिले एवं जोधपुर ग्रामीण जिले के लिए समस्त सूचनाएं आदान-प्रदान करने के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र, प्रथम तल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें – घर से निकले युवक का शव गुलाब सागर में मिला
आदेश के तहत यह नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से 8-8 घण्टे की तीन पारियों में 24 घण्टे संचालित होगा। जिसमें प्रथम पारी प्रातः 8 से 2 बजे, द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात 8 बजे तथा तृतीय पारी रात 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक संचालित होगी। तीनों पारियों के लिये प्रभारी एवं कार्यकारी दल की नियुक्ति की जा चुकी है। जिसके दूरभाष संख्या जिला जोधपुर 0291-2975461 एवं जोधपुर ग्रामीण 0291-2985461 है।
नियंत्रण कक्ष राउण्ड द क्लॉक गतिशील रहेगा एवं प्रत्येक सोमवार को पारी का समय बदला जायेगा।
आदेश के तहत कन्ट्रोल रूम के लिए महावीर सिंह जोधा उपखण्ड अधिकारी जोधपुर (दक्षिण) (मो.9460315738) को प्रभारी अधिकारी एवं डॉ.प्रेम सिंह, उप निदेशक जीपीएफ एण्ड एसआई.(मो. 9426303115) सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews