संविदा विद्युत कर्मी की करंट से मौत,मुआवजे की मांग को लेकर परिजन का एम्स मोर्चरी पर धरना

जोधपुर(डीडीन्यूज),संविदा विद्युत कर्मी की करंट से मौत,मुआवजे की मांग को लेकर परिजन का एम्स मोर्चरी पर धरना। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से जोधपुर डिस्कॉम में लगे संविदा कर्मी की मौत हो गई। हालांकि उसे एम्स अस्पताल लाया गया। मगर वह बच नहीं पाया।

इसे भी पढ़ें – जिले में मनरेगा का समय अब सुबह 6 से 1 बजे तक रहेगा

आज उसके परिजन और रिश्तेदारों ने डिस्कॉम और एम्स चिकित्सा प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी पर धरना दिया। परिजन उचित मुआवजा की मांग पर अड़े है। मृतक पांच बहनों में इकलौता भाई था।

कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में रहने वाले गणपत जांगिड़ डिस्काम की फॉल्ट रिपेयरिंग टीम एफआरटी मेंं संविदा कर्मी के पद पर लगा हुआ था। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में आये फॉल्ट को दूरुस्त करने गई टीम के साथ गया गणपत फॉल्ट ठीक कर रहा था। तब वह करंट में चपेट मेें आ गया। उसे तत्काल एम्स अस्पताल लाया गया। मगर इजाज के बीच उसकी मौत हो गई।

गुरुवार की सुबह मृतक गणपत के परिजन और समाज बंधुओं ने उसके परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एम्स अस्पताल मोर्चरी पर धरना दिया। दोपहर तक शव को नहीं उठाया जा सका। इस बारे में डिस्कॉम प्रबंधन के अधिकारी भी मोर्चरी स्थल पर पहुंचे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।