रेलवे यार्ड में वेल्डिंग करते ठेकाकर्मी श्रमिक की करंट से मौत
जोधपुर, रेलवे वर्कशॉप में वेल्डिंग कार्य करते समय एक ठेका श्रमिक को करंट लग गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल इस ठेका कर्मी को अस्पताल लाया गया। मगर वह चल बसा। प्रतापगढ़ से परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई कर शव सौंपा गया। रातानाडा थाने के एसआई गौरव प्रधान ने बताया कि मूलत: प्रतापगढ़ स्थित कन्हैई थानान्तर्गत रैया जोगीपुर का रहने वाला 32 साल का अशोक कुमार पटेल पुत्र रामकरण रेलवे में ठेका श्रम करता था। वह 6 अक्टूबर को रेलवे वर्कशॉप यार्ड में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। तब उसे करंट लग गया। इस पर उसे झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी गुरूवार रात को उपचार के बीच मौत हो गई। एसआई गौरव ने बताया कि मृतक के परिजन को प्रतापगढ़ सूचना दी गई। वे जोधपुर पहुंचे और कार्रवाई की गई। इस बारे में प्रतापगढ़ के रहने वाले कन्हैयालाल की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews