बंदेभारत ट्रेन से दिल्ली जयपुर की कनेक्टिविटी और अच्छी होगी- शेखावत

जोधपुर(डीडीन्यूज),बंदेभारत ट्रेन से दिल्ली जयपुर की कनेक्टिविटी और अच्छी होगी-शेखावत। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर-दिल्ली के बीच बंदेभारत ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि जयपुर तक कनेक्टिविटी और अच्छी होगी,रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिफिकेशन का विकास हो रहा है। आमजन को सुविधा देने के लिए और दिल्ली से जयपुर तक तमाम स्टेशन में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए इस टीट्रेन को शुरू किया गया है।

शेखावत शनिवार सुबह जोधपुर पहुंचे। वे जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का भी विकास हो रहा है। इस साल के अंत तक इस सौगात को भी शहर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे एयर कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होगी

25 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पश्चिमी राजस्थान की धरती पर रक्षा मंत्री आ रहे हैं,यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। हम पलक पावड़े बिछा कर उनका स्वागत करेंगे। नई ऊर्जा और स्पंदन का प्रभाव हम सभी के अंदर रक्षा मंत्री के आगमन पर होगा।

संविधान संशोधन के लिए लोकसभा और राज्यसभा में संशोधन को पेश किया गया है,हमारा उद्देश्य है कि इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जाए। गहनता से चर्चा के साथ में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी जिसमें 21 सदस्य हैं,10 सदस्य राज्यसभा के होंगे। को भेजा गया है और ऐसा तय किया गया है कि अगले पार्लियामेंट्री सेशन में 2 सप्ताह से पहले इसकी रिपोर्ट प्रकाशित हो जाए और सदन के पटल पर रखा जाए ताकि इसे अगले सेशन में ही पारित करवाया जा सके

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि राजनीति और राजनीतिक पार्टी में व गवर्नेंस में और अधिक सुचिता आनी चाहिए, निश्चित तौर पर इसके चलते राजनैतिक क्षेत्र में भी सुचिता का स्तर और बढ़ेगा। विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को डर है वे लोग विरोध कर रहे हैं। जिन लोगों ने ऐसे काम किए हैं उनको चिंता और भय होना स्वाभाविक है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में इसे क्षेत्रवाद की तरह देखने की जगह विचार वाद की तरह देखना चाहिए। राधा कृष्ण के जीवन पर आईडियोलॉजी के साथ में खड़े रहे हैं और उन्होंने राष्ट्र सेवा का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी के एनडीए समर्थित प्रत्याक्षी होने के नाते उनकी जीत सुनिश्चित है,कल सुबह का सूरज उदय होना निश्चित है।

15 अगस्त की सुबह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छात्रों का परिवहन बस से टक्कर में एक छात्र के निधन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है,ऐसी किसी घटना को राजनीति का रंग देना और लाश पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी,फिर भी किया गया,एक परिवार में क्षति हुई है,हम सभी को दुख है,हम सभी उनके साथ में हैं। परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं।

ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो उसमें जितनी जिम्मेदारी सरकार की है उससे ज्यादा जिम्मेदारी परिवार की है हम सभी अभिभावक हैं, हमें ध्यान रखना होगा कि हमारे बच्चे किस तरह से सड़कों पर किस तरह का आचरण और व्यवहार करते हैं। हम सभी को निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी को इसके लिए जागृत करने की आवश्यकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को असंवेदनशील कहने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता सभी लोग जानते हैं और उनकी राजनीतिक संवेदन शीलता भी जानते हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे। यहां पर जोधपुर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा उनका स्वागत किया गया। जोधपुर एयरपोर्ट से वे सीधे स्वतंत्रता दिवस के दिन सड़क दुर्घटना लोकेंद्र की हुई मौत के बाद छात्र के निवास पहुंचे और संवेदना प्रकट की और परिवार को ढाढस बंधाया।

Related posts: