comprehensive-training-center-inaugurated-at-sn-medical-college

एसएन मेडिकल कॉलेज में कॉम्प्रिहेंसिव प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

एसएन मेडिकल कॉलेज में कॉम्प्रिहेंसिव प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

जोधपुर, शहर के डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में कॉम्प्रिहेंसिव रिसेसिटेशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह और नेशनल सेक्रेटरी इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थिसिया के डॉ.नवीन मल्होत्रा ने किया। ट्रेनिंग सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ.नवीन पालीवाल ने बताया कि सेंटर में सीपीआर की तकनीक सिखाई जाएगी। इमरजेंसी में व्यक्ति किसी ज़रुरतमंद की मदद कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 प्रतिशत से भी कम लोगों को इस टेक्निक के बारे में जानकारी है। इस सेंटर के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवन बचाने के लिए ट्रेंड करेंगे। ट्रेनिंग सेंटर की को-ऑर्डिनेटर डॉ. पूजा बिहानी ने बताया कि सीआरटीसी में 7 प्रशिक्षित डॉक्टर है।

सीआरटीसी की वर्कशॉप एमजीएच में संचालित होगी

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. प्रदीप भाटिया व डॉक्टर एमसी पंवार थे। एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि सीआरटीसी की वर्कशॉप एमजीएच में संचालित होगी। एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष डॉ. एमएल टाक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. जयराम रावतानी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts