जिला कलक्टर ने मिशन जीवन रक्षा के तहत स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने वाले 23 लोगों को आभार पत्र देकर किया सम्मानित
जोधपुर, जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में मिशन जीवन रक्षा के तहत जिला प्रशासन को स्वैच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने वाले 23 डोनर को आभार पत्र देकर सम्मानित किया।
प्लाज्मा देने के लिए आगे आएं
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना की जंग जीतकर ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा देने के लिए आगे आएं और कोरोना की जंग लड़ रहे व्यक्ति की जीवन रक्षा का फर्ज निभाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि मिशन जीवन रक्षा अभियान को अब और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस जंग में प्लाज्मा डोनर के बल पर ही आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान को दुबारा बल देने का प्रयास किया है। इस अवसर पर भागीदारी निभाएं ताकि जिला प्रशासन कोरोना की जंग ओर बेहतर तरीके से लड़ सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास आमजन को साथ लेकर चलना है। उन्होने कहा कि कोविड के तहत प्रशासन की जो मदद की, इससे बड़ा कोई सहयोग नहीं हो सकता है।
प्लाज्मा डोनर से विचार जाने व अनुभव साझा किए
जिला कलक्टर ने सम्मानित करने से पहले प्लाज्मा डोनेट कर चुके लोगों से उनके अनुभव जाने व उनके सुझाव भी सुने। इस मौके एमडीएम के तोफीक अहमद, पंकज मेहता, दिलीप सोनी, पांच बार प्लाज्मा डोनर विजय सोनी सहित आए डोनर्स से बातचीत की।
कोविड 19 के संक्रमण से ठीक होने वालों में विशिष्ठ प्रकार की एंटीबॉडी बनती है
जिला कलक्टर ने कहा कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वालों में विशिष्ठ प्रकार की एंटी बॉडी बनती है। ऐसे एंटीबॉडी को ब्लडबैंक द्वारा विशेष प्रक्रिया से निकाला जाता है व इसे कोविड-19 से संक्रमित अन्य रोगियों में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के लिए जीवनदायी भी साबित तो रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित होती है व इसमें रक्तदाता की किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।
प्लाज्मा डोनर का किया सम्मान
जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के मिशन जीवन रक्षा के तहत को कलेक्ट्रेट सभागर में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाले 23 प्लाज्मा डोनर को आभार पत्र देकर सम्मानित किया व उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने शाजिद अली, सुनील प्रजापत, डूंगर सिंह, मनीष अग्रवाल, जय प्रकाश, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद रमजान, किशोर सोमानी, दिनेश राजपुरोहित, भारत, ललित सोलंकी, नितिन जैन, दीपक सिंह गहलोत, रामू, अभिषेक सिंघवी, मनीष डूगासी, रमेश सिंह, विकास माथुर, मोहम्मद तोफीक, सुरेश बोहरा, हितेश मूथा, दिलीप सोनी व पंकज मेहता को सम्मानित किया। सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की कुल सचिव सीमा कविया ने बताया कि मिशन जीवन रक्षा के तहत अधिक से अधिक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर पुण्य का कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।
अब तक 272 व्यक्तियों ने किया प्लाज्मा डोनेट
एमडीएमएच अधीक्षक डॉ एमके आसेरी व एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बोहरा ने बताया कि अब तक 272 व्यक्तियों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है।
एमडीएमएच में इन्होंने किया प्लाज्मा डोनेट
एमडीएमएच ब्लड बैंक में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा चलाए जा रहें मिशन जीवन रक्षा के तहत 16 कोरोना के ठीक हो चुके लोगों ने अपना प्लाज्मा कोरोना मरीजो के लिए दिया। इसमें ललित सोलंकी व मोहम्मद तोफीक, एमडीएमएच ब्लड बैंक, अशीष सिंह, आकाश जोशी, कुलदीप, किशन पालीवाल, गोपालराम, हेमंत सांखला, विवेक शर्मा, आशीष मैथ्यूज, अभिषेक व्यास, आसीफ, विजय सोनी, दिलीप, रविंद्र व सागर ने प्लाज्मा डोनेट किया। एमडीएम टीम ने डॉ. खेमराज, ललित सोलंकी, मोहम्मद तोफीक, राजेंद्र व निर्मल ने प्लाज्मा लेने में सहयोग दिया।
एमजीएच में इन्होंने किया प्लाज्मा डोनेट
एमजीएच ब्लड बैंक में गर्वित मेहता, अशोक व महावीर ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया।