एमडीएमएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चार वार्डों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वार्डों का लोकार्पण किया। इनमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंसर वार्ड, दो ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए एक्यूट केयर वार्ड नवीनीकरण के बाद संभाग की जनता के लिए खोल दिया है। यह लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को प्रस्तावित था, कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। इन वार्डों का नवीनीकरण फर्म जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एंड सनसिटी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से संस्थापक गुमानीराम अग्रवाल एवं मोहनीदेवी अग्रवाल की स्मृति में सामाजिक सरोकारों के तहत किया गया है। निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य को मुख्यमंत्री गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को समर्पित किया।इस अवसर पर जोधपर में राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह, शहर विधायक मनीषा पंवार, उत्तर महापौर कुंती देवड़ा सहित कई अधिकारी व समाजसेवी वर्चुअल लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। एमडीएमएच में 35 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कैंसर वार्ड का निर्माण आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। एमडीएमएच में कैंसर रोगियों के लिए 15 बैड का एक वार्ड पूर्व में ही उपलब्ध है। इसकी जर्जर अवस्था को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर इन्फिनिटी से जुड़े उद्यमियों ने गोद लेकर इसका पुनरुद्धार कराया। जीआर इंफ्रा की ओर से वार्ड के बन जाने से यहां की क्षमता बढ़कर अब 50 बेड हो गई। जीआर मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आने वाले वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जीआर मेमोरियल मॉड्यूलर ओटी यूनिट 1 व यूनिट 2 का निर्माण कराने के साथ इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *