collector-inspected-road-construction-gave-necessary-instructions

कलक्टर ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

निर्माण में गुणवत्ता के साथ वर्कमैनशिप का भी रखें पूरा ख्याल

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जोधपुर शहर में खतरनाक पुलिया चौराहे से लेकर सरदारपुरा सी-रोड के बीच हो रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक(अभियांत्रिकी) महेंद्र सिंह पंवार ने उन्हें प्रक्रियाधीन निर्माण कार्य की जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण कार्य के अतिरिक्त वर्कमैनशिप यानी सड़कों को आकर्षक बनाने के लिए बेहतर तकनीक के साथ कारीगरी पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य सड़कों की ओर से इस सड़क पर आ रहे पानी की समुचित निकासी के वैकल्पिक उपायों पर मंथन कर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

collector-inspected-road-construction-gave-necessary-instructions

जिला कलक्टर ने सड़क पर पहले हुए टाइल वर्क में आवश्यकतानुसार मरम्मत करने तथा समस्त सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार, योगेश माथुर,अधिशासी अभियंता राधेकिशन चौधरी,सहायक अभियंता तृप्ति कुमावत एवं कनिष्ठ अभियंता बेला गहलोत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews