Doordrishti News Logo

जेएनवीयू नया परिसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने गोपनीय शाखा में लगाया फंदा

जोधपुर,जेएनवीयू नया परिसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने गोपनीय शाखा में लगाया फंदा। शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय नया परिसर के गोपनीय शाखा में मंगलवार सुबह एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने प्लास्टिक रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। गोपनीय शाखा के यूडीसी पहुंचे तो घटना पता लगा। शव को मौके बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

जान जोखिम में नौनिहालों का पढ़िए- बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे उससे पहले बस पलटी खाई,चार बच्चे चोटिल

भगत की कोठी पुलिस थाने के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि पाली जिले के तख्तगढ़ थानान्तर्गत बिठियां गांव का रहने वाला 50 वर्षीय किसनाराम पुत्र रामाराम मेघवाल जेएनवीयू नया परिसर के क्वार्टर में रहता था। वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह यहां क्वार्टर में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। मंगलवार सुबह उसका शव नया परिसर की गोपनीय शाखा के कार्यालय में पंखे के हुक में लटका मिला। गोपनीय शाखा के यूडीसी सुमेर सिंह वहां पहुंचे तो घटना का पता लगा। एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि कुछ अरसे पहले बेटे का निधन हो गया था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है,मगर उनके अवसाद में होने की आशंका बनी है। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिंन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: