जोधपुर, शहर में कोरोना संक्रमण के दौर में सड़क पर ड्यूटी दे रहे पुलिस की सुध लेने पहुंची शहर विधायिका मनीषा पंवार। उन्होंने शुक्रवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मधुबन नाके पर तैनात पुलिस कर्मी स्वरूप हैड काॅनि.,राम भरोसी एसआई सहित पुलिस जाब्ता को मास्क व फेस शील्ड पहनाकर उनका होसला अफजाई किया।

साथ ही पुलिस कर्मियो के हालचाल जानकर उनकी समस्या भी सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस कर्मी 24 घन्टे नाके पर तैनात रहकर शहरवासियों से गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं,ऐसे में उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सामाग्री उन्हें उपलब्ध की जानी चाहिए।

ये भी पढ़े :- मेवाड़ा जोधपुर शहर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त