जोधपुर के शहरवासियों को मिलेगी यातायात के दबाव से निजात

जोधपुर, कृषि मंडी सर्कल,ज्योतिबा फूले,खेतसिंह का बंगला, पावटा,सोजती गेट,जालोरी गेट,पांचवी रोड,बॉम्बे मोटर और आखलिया सर्किल तक कुल 9.6 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनाए जाने पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है।

जोधपुर शहर की यातायात को सुगम और सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट घोषणा की अनुसार जोधपुर शहर के मध्य से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग नागौर-जोधपुर-पाली, बाड़मेर-जोधपुर-बर व जैसलमेर- पोकरण-जोधपुर गुजरते हैं। जिसके कारण जोधपुर की हार्ट लाइन मंडोर-पावटा-सोजती गेट-जालौरी गेट-आखलिया चौराहा-कायलाना पर अत्यधिक दबाव रहता है।

जोधपुर शहरवासियों मिलेगी यातायात

ट्रैफिक जाम एवं दुर्घटनाओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए जोधपुर शहर में हार्ट लाइन रूट के अतिरिक्त ऐसी कोई वैकल्पिक सड़क उपलब्ध नहीं है। जोधपुर शहर की भौगोलिक बसावट वर्तमान जनसंख्या औद्योगिक विकास एवं विस्तार, हैंडीक्राफ्ट निर्यात एवं पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी के कारण इस मुख्य सड़क पर यातायात का अत्यधिक दबाव संभावित है।

इसी के मद्देनजर आज जोधपुर विकास प्राधिकरण में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी एलआर बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह पंवार, मुख्य अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय राजस्थान आलोक दीपांकर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोधपुर एनएचएआई अजय विश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एनएच एनसी शर्मा, अधिशाषी अभियंता योगेश माथुर,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी अंजू चौधरी, एल एण्ड टी डिजाइन एक्सपर्ट चेन्नई गंगाधरण एवं टीजी वेंकटाराम उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद अधिकारीगण द्वारा मौका मुआयना भी किया गया। तीन सदस्य कमेटी ने कृषि मंडी से आखलिया चौराहे तक का दौरा करते हुए विकट मोड़ यथा नई सड़क, पावटा सोजती गेट, आखलिया इत्यादि का गहनता से निरीक्षण करते हुए डिजाइन पर आवश्यक चर्चा की गई। डिस्कॉम पीएचडी इत्यादि विभागों से यूटिलिटी शिफ्टिंग करने का अनुमानित खर्चा पता करने पर भी जोर दिया गया। जोधपुर के निवासियों को और जोधपुर से गुजरने वाले वाहनों को शीघ्र ही सुगम यातायात उपलब्ध होगा।

>>> जोधपुर में नई फिल्म रिलीज होने के बाद शुरू होंगे सिनेमाघर

Check price 👆

 

 

Similar Posts