circle-level-jamboree-preparation-camp-organized

मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर आयोजित

मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर आयोजित

जोधपुर,राष्ट्रीय स्तर की जंबूरी जनवरी 2023 को पाली कस्बे के रोहिट क्षेत्र में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके लिए जोधपुर जिले में मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर चौपासनी विटलेस वन में 25 से 28 नवम्बर  तक आयोजित किया जा रहा है।
जिला संगठन आयुक्त गाइड नीशु कंवर ने बताया कि इस शिविर के अंदर राष्ट्रीय स्तर के लोकनृत्य कैंप फायर मार्च पास्ट कलर पार्टी इत्यादि प्रतियोगिताओं की तैयारी की जा रही है इस शिविर में राज्य मुख्यालय द्वारा पदाधिकारी सुयश लोढ़ा,बृजरानी माथुर,हीरा नाथ गोस्वामी,नारायण सिंह सोलंकी इत्यादि आब्जर्वर के रूप में उपस्थित है।

ये भी पढ़ें- सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 2.30 लाख की ठगी,दो केस दर्ज

circle-level-jamboree-preparation-camp-organized

सहायक संगठन राज्य आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कार्फ पहना कर शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में जिला जैसलमेर,बाड़मेर,सिरोही जालौर, पाली जोधपुर के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं जिनके द्वारा कैंप की सामग्री बनाई गई व जंबूरी में किस तरह से राजस्थान अपना प्रतिनिधित्व करेगा उसका डेमोंसट्रेशन यहां पर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन जिला संगठन आयुक्त बाड़मेर, जालौर,सिरोही इत्यादि उपस्थित थे। इस शिविर में 216 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कारें दिलाने के नाम पर 5.35 लाख ऐंठे,कारें अब तक नहीं दी

इस शिविर के अंदर लोकनृत्य पाली जिले के द्वारा सीओ डिंपल दवे के द्वारा तैयार करवाया जा रहा है व लोकनृत्य जोधपुर जिले के कोरीयो ग्राफर सतीश बोहरा,सीमा राठौर के द्वारा तैयार करवाया जा रहा है। सतीश बोहरा द्वारा लाइव म्यूजिक के साथ इस लोक नृत्य को तैयार करवा कर पूरे भारत में प्रथम स्थान पर लाने के भरसक प्रयास चल रहे हैं। इस शिविर के अंदर उर्वशी,दिव्या,राठौड़ चंद्रकांता परिहार,तरुण मेघवाल,शशि शर्मा, कविता कंवर,लीला चौधरी नसीम बानो इत्यादि उपस्थित है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts