किशोर संप्रेषण गृह से स्कूल के लिए निकला बालक लापता

किशोर संप्रेषण गृह से स्कूल के लिए निकला बालक लापता

किशोर संप्रेषण गृह से स्कूल के लिए निकला बालक लापता

  • दूसरे दिन भी नहीं चला पता
  • छठी कक्षा में पढ़ता था

जोधपुर, शहर के मंडोर स्थित किशोर संप्रेषण गृह से स्कूल के लिए निकला बालक लापता हो गया। उसका आज दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया। पुलिस ने आस पास के काफी एरिया के साथ अन्य स्थानों पर भी तलाश की। लापता हुए बालक को लेकर संप्रेषण गृह के कार्मिक की तरफ से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मंडोर थाने में दी गई।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि किशोर संप्रेषण गृह का एक बालक जो छठीं कक्षा में पढ़ता है वह शुक्रवार को मगरा की स्कूल गया था। छुट्टी में उसे लेने कार्मिक गया तो वह बालक नहीं मिला। इस पर संप्रेषण गृह के कार्मिक गजेंद्र सिंह की तरफ से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि बालक का शनिवार को भी पता नहीं चल पाया है। उसका कद तकरीबन साढ़े चार फीट है। रंग गेहूंआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts