बजट में जोधपुर को कई सौगातें

  • 400 करोड़ की लागत से डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेगी
  • बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के लिए 20 करोड़ की घोषणा
  • पब्लिक हेल्थ कालेज,योग नेचुरोपैथी,आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पंचकर्म का अंतरराष्ट्रीय सेंटर की घोषणा।
  • सूरसागर में गर्ल्स महाविद्यालय खुलेगा।
  • उम्मेद अस्पताल में नेशनल लेवल का न्यू नैटल इंस्टिट्यूट की होगी स्थापना।
  • 17 करोड़ की लागत से नई डायग्नोस्टिक विंग।
  • मेडिकल कालेज में गठिया रोग के लिए अलग से विभाग।
  • पावटा अस्पताल में 3 सौ बेड,50 बेड का नया आईसीयू।
  • एमडीएमएच में 17 करोड़ की लागत से डायग्नोस्टिक विंग की स्थापना।
  • उम्मेद अस्पताल में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की घोषणा

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के तीसरे बजट में जोधपुर को कई सौगातें दी हैं। राज्य विधानसभा में आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए गहलोत ने जोधपुर की सेहत और शिक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कई सौगातें प्रदान की है। इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कई सौगातें दी गई है। इसमें सीवरेज और यातायात सुधार की घोषणाओं में कुछ राहत दी गई है।

भैरव नाले के लिए भी बजट दिया गया है। उन्होंने बरकतुल्ला खां स्टेडियम के विकास के लिए बीस करोड़ रुपए की घोषणा की है। इससे अब यहां आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय मैच होने की संभावना बढ़ गई है। शिक्षा के क्षेत्र में गहलोत ने जोधपुर में 400 करोड़ की लागत से नई डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की। इस तरह की यह प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी होगी।

इसी तरह गहलोत ने जोधपुर में पब्लिक हेल्थ कॉलेज, योग नेचुरोपैथी का कॉलेज, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पंचकर्म का इंटरनेशनल सेंटर के अलावा सूरसागर में गर्ल्स महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उम्मेद अस्पताल में नेशनल लेवल का न्यू नैटल इंस्टीट्यूट स्थापित करने की घोषणा की जबकि चिकित्सा के क्षेत्र में गहलोत ने एमडीएम में 17 करोड़ की लागत से नई डायग्नोस्टिक विंग, मेडिकल कॉलेज में गठिया रोग के लिए अलग से विभाग, पावटा अस्पताल के बेड क्षमता डेढ़ सौ से तीन सौ करने, 50 बेड का नया आईसीयू बनाने, जोधपुर में रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने, एमडीएम के ट्रोमा सेंटर के विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

मथुरादास माथुर अस्पताल में 17 करोड़ की लागत से डाइग्नोस्टिक विंग की स्थापना होगी। उम्मेद अस्पताल में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की घोषणा। तिंवरी में नया पीएचसी, पीलवा लोहावट में पीएचसी को सामुदायिक स्वाथ्य केंद में तब्दील किया जाएगा।

मथानिया को सरकारी अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा। पिछले बजट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कंवेेंशन सेंटर के लिए डीपीआर की घोषणा की गई थी। इस बार इसके लिए 60 करोड़ का प्रावधान सीएम गहलोत ने किया है। 150 की क्षमता का ऑडिटोरियम व कंवेंशन सेंटर प्रस्तावित है। इसे फिलहाल पालिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित किया गया है।