मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपर आएंगे

  • संभागीय आयुक्त,ज़िला कलेक्टर एवं पुलिस आयुक्त ने आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण
  • आयोजनों के प्रभारियों से ली मिनट टू मिनट कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों की जानकारी

जोधपुर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपर आएंगे।संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा,ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित जोधपुर दौरे के समस्त अयोजन स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा ने समस्त स्थलों की तैयारियो व व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर एवं पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन,मूर्ति अनावरण स्थल,पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन एवं श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशला) के उद्घाटन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें – चोर गैंग पकड़ी,चार गिरफ्तार दो महिलाएं शामिल एक किलो चांदी और ढाई तोला सोने के आभूषण बरामद

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान गौरव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। अवलोकन के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रबन्धों पर चर्चा करते हुए जन प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए।इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश,डीसीपी(पूर्व) डॉ.अमृता दुहन, डीसीपी(पश्चिम)गौरव यादव,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) जयनारायण मीणा,देवेन्द्र सालेचा, जगवीर छाबा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews