chaturmas-auspicious-entry-of-sadhvi-sanyamanidhi-and-atmaruchi-masa

साध्वी संयमनिधि व आत्मरुचि मसा का चातुर्मास मंगल प्रवेश

कांतिनगर में हुआ मंगल प्रवेश

जोधपुर,जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ का बुधवार आषाढ सुदी 10 (दसम) को भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश कान्तिनगर पाल रोड में हुआ। दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि खरतरगच्छ सम्प्रदाय की पूज्य मणिप्रभा मसा.की सुशिष्याएं साध्वी संयमनिधि एवं साध्वी आत्मरूचि मसा का चातुर्मास मंगल प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- सरस बूथ केबिन के ताले तोड़कर नगदी सामान चुराया

इस अवसर पर उनका भव्य सोमेया बुधवार प्रातः 7.30 बजे कांतिनगर से प्रारम्भ होकर वर्धमान पार्श्वनाथ जैन मन्दिर कांन्तिनगर पाल रोड पहुँचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष भूरचंद जीरावला एवं सचिव राजेन्द्र भंसाली ने बताया कि इस अवसर पर भव्य सौमेंया में मुख्य आर्कषण भगवान महावीर स्वामी के गीतों से गुणगान करते हुए मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ महिला मण्डल द्वारा भव्य कलश द्वारा गुरुवरिया को बढावा देते हुए वर्धमान पार्श्वनाथ जैन मन्दिर कांतिनगर में प्रवेश हुआ। जिसमें संघ के पदाधीकारी,सदस्यगण,महिला मण्डल,युवा संघ तथा जैन समाज के गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित होकर जिन शासन की शोभा बढाई। इस अवसर पर भारत के विभिन्न शहरों से आए गुरुभक्तों ने सौमया में उपस्थित दी।

ये भी पढ़ें-जिस पड़ौसी ने सूचना दी उसके घर में भी चोरों ने लगा दी सेंध

चातुर्मास संचालन के लिए विभिन्न कमेठियो का गठन किया गया है जिसमें अशोक पारख उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार भंसाली मत्री,विवेक भंसाली सहमंत्री,अनिल पटवा कोषाध्यक्ष,मदनलाल छाजेड़ मुख्य संयोजक एवं दिनेश पटवा को संयोजक नियुक्त किया गया है।
संयोजक मदनलाल छाजेड़ ने बताया कि कण्टिंगर में प्रतिदिन 9 से 10 बजे प्रवचन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews