पांच दिन में आरोपी के खिलाफ चालान पेश

पॉक्सो एक्ट प्रकरण

जोधपुर, शहर के सरदारपुरा थाना इलाके की बच्छराज यूनिफार्म दुकान में काम करने वाले युवक ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की थी। मामले में सोमवार को पुलिस ने पांच दिन में ही आरोपी युवक के खिलाफ चालान पेश कर दिया। सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि 22 नवंबर को बच्छराज युनिफार्म पर स्कूल यूनिफार्म खरीदने आईं नाबालिग छात्रा से सैल्समैन द्वारा अश्लील इशारे व छेड़छाड़ करने की घटना हुई थी।

मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जिस पर दूसरे दिन ही प्रकरण में आरोपी लोको रनिंग रोड रातानाडा सब्जी मण्डी के पास रहने वाले शोएब खान पुत्र अयुब खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था। जिसे फिर जेल भिजवा दिया गया था। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच दिनों के भीतर चालान पेश कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews