Doordrishti News Logo

दिशा की बैठक के बाद मीडिया से बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री 

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर की जोजरी नदी को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि जोजरी की कायाकल्प में केंद्र सरकार सहयोग देगी। उन्होंने जिला प्रशासन को इस काम की जिम्मेदारी दी है।
बुधवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जोजरी नदी हमारे लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर एक विस्तृत योजना बने, ताकि नदी के पानी को हम ठीक से ट्रीट करके इंडस्ट्री या किसी अन्य उपयोग के लिए इस्तेमाल में ले सकें। नदी का कायाकल्प कैसे करें? इस योजना पर हमने विस्तार से बातचीत की है। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी है कि एक बार जोजरी नदी की कायाकल्प पर आईआईटी, कानपुर के प्रोफेसर तारे की लीडरशिप में बने सी-गंगा प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करें। इसमें केंद्र सरकार के स्तर पर जो भी सहयोग होगा, वो सहयोग सरकार करेगी। दिशा के विषय में शेखावत ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया था कि दिशा की एक बैठक हर तीन महीने में होगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर में पंचायतीराज के चुनाव नहीं हो पाए थे। इसलिए बीच में बैठक लंबे समय तक नहीं हो पाई थी। आज केंद्र सरकार की सभी योजनाओं और राज्य सरकार से जुड़े विषय, जिन पर शहर की प्रगति की जिम्मेदारी है, उन सब विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई। यहां कुछ न्यूनताएं हैं। अधिकारियों को उनके विषय में मार्गदर्शन दिया है, उनको निर्देशित किया है। कुछ ऐसे विषय हैं, जिन पर हम जोधपुर में और नया काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर तीन माह में दिशा की बैठक को नियमित रूप से करेंगे। मैं यह मानता हूं कि हम बेहतर परिणाम दे पाएंगे।
पश्चिम बंगाल चुनावों को लेकर पूछे प्रश्न पर शेखावत ने कहा कि उम्मीद नहीं, पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके राज्य में सरकार बनाने वाली है। पश्चिम बंगाल सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की अराजकता वहां है, जिस तरह से भय, भूख और भ्रष्टाचार के हालात वहां पर हैं, बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि अबकी बार परिवर्तन करना है।

Related posts: