celebrated-the-birth-anniversary-of-bal-gangadhar-tilak-and-chandrashekhar-azad

बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

जोधपुर, कुड़ी ग्राम पंचायत स्थित विद्या संस्कार स्कूल में शनिवार को बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती कुड़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा के आतिथ्य में विद्यालय प्रांगण में मनायी गयी।
विद्यार्थियों द्वारा लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय देते हुए बताया कि देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन को कैसे दोनों के बलिदान से गति और नयी दिशा मिली।

मुख्य अतिथि उप सरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे महापुरुष के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और ‘राष्ट्र प्रथम’ को हमेशा याद रखना चाहिए।
विद्यालय के निदेशक प्रफुल्ल कुमार टाक ने कहा कि कैसे लोकमान्य तिलक के नारे ‘स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।’ चंद्रशेखर आजाद की ललकार ने उस वक्त की ब्रिटिश सरकार को झुकने पर विवश कर दिया था।

कार्यक्रम के समापन पर आचार्य प्रियंका टाक ने आजादी का महत्व समझाते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य अतिथि,निदेशक और स्टाफ को धन्यवाद दिया। संचालन अनुष्का राजपुरोहित ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews