सरस बूथ केबिन के ताले तोड़कर नगदी सामान चुराया
जोधपुर,सरस बूथ केबिन के ताले तोड़कर नगदी सामान चुरा लिया।शहर के रोडवेड वर्कशॉप के पास में आए एक सरस बूथ केबिन के ताले तोडक़र अज्ञात चोर पांच हजार की नगदी के साथ परचूनी सामान चोरी कर ले गए। इस बारे में मालिक ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- पांचवें स्थापना दिवस पर सत्यमेव जयते ने निभाए सामाजिक सरोकार
पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली नंबर 8 में रहने वाला नीरज पुत्र प्रेम खींची रोडवेज वर्कशॉप के समीप अपना सरस बूथ का केबिन लगाता है। जहां रात के समय में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर पांच हजार की नगदी,15 सौ की चिल्लर के साथ बीड़ी,गुटखा,शक्कर, चायपत्ती के साथ गैस सिलेण्डर आदि चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews