गाड़ी से बैटरियां चोरी केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गाड़ी से बैटरियां चोरी केस दर्ज। शहर की गीता भवन रोड पर गुजरी रात एक गाड़ी से चोरों ने बैटरियां आदि चोरी कर ली। गाड़ी मालिक ने प्रतापनगर सदर थाने में रिपोर्ट दी है।
दुकान में बैठे युवक पर कातिलाना हमला,लूटपाट
पुलिस ने बताया कि गीता भवन रोड निवासी विशाल पुत्र राजेश कंसारा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके घर के बाहर उसकी गाड़ी खड़ी थी, 24 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने गाड़ी बैटरियां चोरी कर ली।
