case-registered-against-assistant-forester-broker-reached-lockup

सहायक वनपाल के खिलाफ केस दर्ज, दलाल पहुंचा हवालात में

सहायक वनपाल के खिलाफ केस दर्ज, दलाल पहुंचा हवालात में

वन विभाग एसीबी कार्रवाई

जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की स्पेशल टीम ने सोमवार को वन विभाग से जुड़े एक मामले में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल शिवदान चारण को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपी सहायक वनपाल हरिराम विश्नोई की भूमिका की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ एसीबी की तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को दलाल को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

परिवादी जयपुर निवासी विक्रम सिंह भाटी ने शिकायत दर्ज कराई कि सूरसागर में मेरे खरीदशुदा प्लॉट पर निर्मित एक कमरे को सहायक वनपाल हरिराम ने गिरवा दिया था। इस मामले को लेकर वह हरिराम से मिला। उसने तीन हजार रुपए और शराब की बोतल रिश्वत के रूप में लिए। इसके बाद भी उसे निर्माण नहीं करने दिया गया तो उसने फिर से संपर्क किया। हरिराम ने एक प्राइवेट व्यक्ति शिवदान चारण से मिलने को कहा। शिवदान चारण ने पचास हजार रुपए की मांग की। इसके बाद आज ट्रैप का आयोजन किया गया था। सूरसागर के रावटी क्षेत्र निवासी शिवदान को सोमवार को परिवादी ने बालसमंद रॉयल्टी नाका के समीप एक कार में बैठ पचास हजार रुपए दिए। उसके राशि थमाते ही निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में पहले से तैयार एक टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे पचास हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। इस मामले में अब वन विभाग के सहायक वनपाल हरिराम विश्नोई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts