रेस्टोरेंट संचालक को कार ने मारी टक्कर,मौत
जोधपुर,शहर के पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने कार चालक की लापरवाही से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वह बनाड़ में रेस्टोरेंट चलाता था और 12 फरवरी की रात को अपने घर की तरफ लौट रहा था। उसकी 28 फरवरी की रात में मौत हो गई।
इस खबर को भी पढ़िए-1.20 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार,कार बरामद
देवनगर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना में 21/722 निवासी मुकेश पुरी पुत्र रेंवतपुरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 43 साल का दिनेश पुरी 12 फरवरी की रात को बनाड़ रेस्टोरेंट से घर की तरफ लौट रहा था। तब प्रेक्षा अस्पताल के सामने पाल रोड पर किसी कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसकी भाई की 28 फरवरी को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने अब कार नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। परिवादी अस्पताल मेें व्यस्त होने से मामला 28 को दर्ज करवाया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन को सौंप दिया।
एप इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews