जेडीए में शुक्रवार को ग्राम ढण्ढ,भदवासिया,चैपासनी व सांगरिया के लिए लगेंगें शिविर

जेडीए में शुक्रवार को ग्राम ढण्ढ,भदवासिया,चैपासनी व सांगरिया के लिए लगेंगें शिविर

जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में शुक्रवार को जोन पूर्व के ग्राम ढण्ढ खसरा संख्या 2, 3/1 व 3/2, 4, 23, 49 व बट्टा नम्बर, 79/53, 75/53, 72, 83/64 व 87/64, 65, 60 व बट्टा नम्बर, 25 व 25/1, 84/68 व बट्टा नम्बर, 62 व 63, 52 व बट्टा नम्बर, 71, पश्चिम के ग्राम चौपासनी के समस्त खसरे, उत्तर के ग्राम भदवासिया के अनुमोदित समस्त खसरे, दक्षिण के ग्राम सांगरिया खसरा संख्या 2 व 3, 38, 39 व 39/1, 76 व 78 , 104, 141/2, 141/4 व 152, 84, 06 व 6/5, 149 व 150/4, 65 मय बट्टा नं. 105, 82, 207, 211 व 211/1 35 मय बट्टा नं. 41, 83, 117/1, 208, 126, 132, 80 व 81 , 77/3, 12 व 13, 41/1, 67, 319/1, 6/1 व 11/1 12, 102/1 व 102/2, 65, 68/1, 71 व 69, 50/1, 215, 59, 153, 187, व 189 के खसरों हेतु शिविर लगेगा।

प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत जेडीए परिसर स्थित शिविर कैम्प में उपसचिव एवं प्रभारी राकेश कुमार शर्मा द्वारा नियमित रूप से कैम्प का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिकतम परिवारों को लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में सचिव हरभान मीणा द्वारा आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार नियमित रूप से बैठकें ली जा रही हैं। उपायुक्तगण पश्चिम नीरज मिश्र, दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत, पूर्व अनिल कुमार पूनिया व उत्तर चंचल वर्मा द्वारा जॉनवार विभिन्न काॅलोनियों का सर्वे करते हुए पंचायत भवन एवं विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ बैठकों में सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान कर शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

आयुक्त कमर चौधरी द्वारा ले-आउट प्लान एवं भवन मानचित्र अनुमोदन का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए गए। जेडीए के विभिन्न प्रकार के कार्य ऑनलाईन माध्यम से भी सम्पादित किए जा रहे हैं जिससे आमजन को त्वरित राहत प्राप्त हो रही है। अभियान के अन्तर्गत जेडीए में गुरूवार को कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं एवं जेडीए की योजनओं में पट्टों हेतु जोन उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम में कुल 50 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए एवं कुल 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान आमजन द्वारा पट्टा, नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति, उपविभाजन, संयुक्तिकरण, बेचना अनुमति, लीज राशि जमा करवाने इत्यादि कार्यों हेतु आवेदन किया जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts