योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह-2023
- जिलास्तरीय कार्यक्रम
- विशिष्ट कार्यों के लिए हुआ सम्मान
- महिला कल्याण के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प व्यक्त
जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह-2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को अरबन हाट परिसर में नगर निगम(उत्तर) महापौर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक(महिला एवं बाल विकास) प्रियंका विश्नोई,राजीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक आनन्द शर्मा एवं राजीविका जोधपुर के जिला परियोजना प्रबंधक तेजसिंह राठौड़ उपस्थित थे।
महिलाएं योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम (उत्तर) महापौर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित बालिका एवं महिला कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए महिलाओं से इनका अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस की पाली में रेड
संवाद कर जाने विचार
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद कायम करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
भविष्य संवारने के गुर सिखाए
उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) प्रियंका विश्नोई ने बालिकाओं से चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा एवं करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। अन्त में संरक्षण अधिकारी सुनीता ने आभार व्यक्त किया।
उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान
जिला स्तरीय कार्यक्रम में “इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना 2022-23“ अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थागत श्रेणी में डॉ.मधुश्री चौधरी को प्रथम पुरस्कार 7500 रुपए नकद,प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला, सृष्टि सेवा समिति एवं ग्रामीण विकास विज्ञान समिति जोधपुर को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार क्रमशः 2500 रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला तथा रक्षक फाउण्डेशन जोधपुर को तृतीय पुरस्कार 2500 रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस की पाली में रेड
इसी प्रकार महिला बाल विकास सर्वश्रेष्ठ मानदेयकर्मी पुरस्कार के अंतर्गत उषा (ग्राम साथिन-ग्राम पंचायत नोखड़ा भाटियान),लीला (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-आंगनवाड़ी केन्द्र नारनाड़ी-द्वितीय),इन्द्रा देवी (आशा सहयोगिनी-आंगनवाड़ी केन्द्र बुधनगर) एवं पूजा गौड़ (आंगनवाड़ी सहायिका-आंगनवाड़ी केन्द्र टूंट की बाड़ी) को 11 हजार रुपए की नगद, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया। माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दुर्गा गोरछियों का बेरा एवं हमारा साहस ट्रस्ट पाल रोड को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न एवं दुशाला प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महिला खिलाड़ियों का सम्मान
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में हॉकी,वॉलीबाल,खो-खो,टेनिस बॉल क्रिकेट एवं कबड्डी खेलों में जिला स्तर पर विजेता महिला टीम के प्रतिभागियों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के संदेश को आत्मसात करते हुए सभी से महिला कल्याण के लिए से संकल्प लेने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दिया महिला चेतना का पैगाम
कार्यक्रम में रक्षक फाउण्डेशन की टीम की ओर से नाट्य रूपांतरण द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनी जानकारी दी गयी। हेण्ड इन हेण्ड संस्था की बालिकाओं मनीषा पूनावत,दिव्या प्रजापत एवं सुजुकी द्वारा नृत्य एवं अरविन्द अग्रवाल द्वारा मनोहारी सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया।
उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन
कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों, अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राजीविका की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगायी गयी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews