• सांसद सेवा केंद्र पाली में आयोजित प्रेस वार्ता में बजट पर रखी अपनी बातें
  • महावीर इंटरनेशनल, पाली के पदाधिकारियों के शपथ समारोह में हुए सम्मिलित

पाली, केंद्र सरकार का वर्ष 2021-22 का बजट नए दशक में विश्व पटल पर उभरते आत्मनिर्भर भारत संकल्पों का योजनबद्ध दस्तावेज है। इसमें गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग व कारोबारी सबको शामिल किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बुनियादी संरचनाओं का विकास करने की सोच झलक रही है। पाली सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने ये बात रविवार को सांसद सेवा केंद्र में बजट को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट कोविड काल की कठिन परिस्थितियों के बावजूद देश को दूरगामी परिणाम देने वाला और सभी वर्गों का हित साधने वाला है। छह स्तंभों पर खड़ा यह बजट भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक दृष्टि पत्र है। भारत के विकास में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट देश को ढांचागत मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में कृषि सुधार व किसान कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। किसान की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर आगे बढ़ते हुए किसानों की उपज की लागत से डेढ़ गुना एमएसपी देने का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2013-14 में सरकार ने 64 हजार करोड़ रुपये का धान खरीदा गया था, उसके सापेक्ष 2019-20 में 1.41 लाख करोड़ की धान की खरीद हुई। नए बजट में धान खरीद का यह लक्ष्य बढ़ाकर 1.72 लाख करोड़ कर दिया गया है। इससे 1.54 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में जल्द खराब होने वाली 22 फसलों को शामिल किए किया गया। अन्य रूप से चाहे आप 750 एकलव्य विद्यालय या 100 सैनिक स्कूलों की बात कर लें, चाहे उज्ज्वला योजना की बात कर लें, चाहे भारतीय रेल को नया विस्तार देने की बात करें या फिर राजमार्गों के विस्तार की सरकार ने हर तरफ यह दिखाया है कि सबको साथ लेकर चलने से ही सबका विकास हो सकता है। प्रवासी मजदूरों के लिए एक देश एक राशन योजना शुरू करने का फैसला लिया है। यह 32 राज्यों में लागू की जाएगी। महिलाओं को रात्रि शिफ्ट में काम के दौरान सुरक्षा का प्रावधान रखा गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए पिछले वर्ष जो राशि 9210.04 करोड़ रुपये थी। इस बार उसको बढ़ाकर 13677.61 करोड़ किया गया है। सांसद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में बढ़ोतरी की है और एक खास स्कीम भी चलाई है। मोदी सरकार ने बजट के जरिए आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का तोहफा देश के लोगों को दिया। स्वास्थ्य बजट में 135 पर्सेंट का इजाफा हुआ है और इसे 94 हजार से 2.38 लाख करोड़ किया गया है। नई बीमारियों पर भी फोकस होगा, जो नेशनल हेल्थ मिशन से अलग होगा। सांसद चौधरी महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों के शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी । इसके साथ ही सांसद चौधरी ने मोदी सरकार के एतिहासिक बजट के बारे में पदाधिकारियों,प्रबुद्धजन को जानकारी अवगत करवाई। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, पाली नगरपरिषद् सभापति राकेश रेखा भाटी और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।