बीएसएफ जवान दामोदर गौड़ की जम्मू कश्मीर मेें हार्ट अटैक से मौत
आज लाया जाएगा पार्थिव शव
जोधपुर,बीएसएफ जवान दामोदर गौड़ की जम्मू कश्मीर मेें हार्ट अटैक से मौत।जोधपुर के झंवर के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की जम्मू कश्मीर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनका पार्थिव शव गुरुवार को सडक़ मार्ग से पैतृक गांव लाया जाएगा,जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – आधी रात पत्नी से फोन पर बात कर रहे युवक पर चाकू से हमला
नौगम कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान उनको हार्ट अटैक आया था। बीएसएफ बटालियन में कार्यरत जवान दामोदर गौड़ लूणी के झंवर गांव के रहने वाले हैं। शव गुरुवार को जोधपुर लाया जाएगा। उनके निधन की खबर से झंवर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। गुरुवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्थिव शव को लाने के समय पुलिस के आलाधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews