बोलेरो पिकअप ने ली बाइक सवार की जान

जोधपुर, शहर के बंबोर-बावरली रोड पर शनिवार की शाम को बोलेरो पिकअप के चालक ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल लाया गया। मगर कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि चिंचड़ली का 25 साल का भगाराम पुत्र तुलसाराम भील अपनी बाइक लेकर बंबोर- बावरली रोड से निकल रहा था। तब बंबोर की तरफ से आ रही एक पिकअप के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में भगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पिकअप चालक व गाड़ी को दस्तयाब कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews