विभिन्न स्थानों से हुई बाइक चोरी

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से हुई बाइक चोरी। शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से बाइक चुराया। संबंधित थानों में इस बाबत केस दर्ज कराए गए हैं। सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में दुदेश्वर मंदिर के पास घोड़ों का चौक निवासी मुकेश धाणदिया पुत्र बाबूलाल धाणदिया ने पुलिस को बताया कि वह नेहरू पार्क क्षेत्र में आया था,जहां पर पार्क के सामने खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

इसी तरह बोरानाड़़ा थाने में दी रिपोर्ट में पाली जिले के रास थानान्तर्गत और हाल पैप्पसी फैक्ट्री के पीछे बोरानाडा में रहने वाले प्रकाश पुत्र पप्पू रैगर ने पुलिस को बताया कि वह माताजी मंदिर झंवर गया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसे में बालक और युवक की मौत,एक अन्य घायल

चैनपुरा बावड़ी निवासी प्रशांत पुत्र मुकेश पंवार ने मंडोर पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को निजी स्कूल के पास खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।

खेत पर चोरों ने लगाई सैंध 
करवड़ पुलिस के अनुसार केलावा कलां निवासी सहीराम पुत्र मंगला राम विश्नोई ने बताया कि केलावा कलां गांव में स्थित उसके कृषि फार्म हाउस से अज्ञात चोर 23 अक्टूबर और 19 नवंबर दो बार सैंधमारी करके वहां पर रखी केबल,स्टार्टर, लोहे के पाइप आदि सामान चुराकर ले गए।