पैदल जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार ने झपटा पर्स
पर्स में बीस हजार रुपए और मोबाइल था
जोधपुर,पैदल जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार ने झपटा पर्स।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 12 में एक पैदल महिला के हाथ से बाइक सवार बदमाश पर्स लूट कर ले गया। पर्स में बीस हजार रुपए और कीमती मोबाइल था। चोहाबोर्ड पुलिस ने इस बारे में लूट का प्रकरण दर्ज कर अब पड़ताल आरंभ की है। लुटेरे की पहचान के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ज्वैलरी शॉप में खरीदारी के बहाने महिलाएं चार लाख का सोना लेकर चंपत
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड महावीर पुरम में रहने वाले सुधा माथुर पत्नी नरेश माथुर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 25 नवंबर को अपने किसी काम से सेक्टर 12 से होते हुए 15 की तरफ जा रही थी। वह पैदल थी और जैसे से सेक्टर 12/30 के सामने पहुंची तब एक बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स ले गया। पर्स में बीस हजार रुपए और नामी कंपनी का कीमती मोबाइल था। पुलिस ने बताया कि लुटेरे की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरे का पता नहीं चला है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews