पैदल राहगीर से बाइक सवार मोबाइल झपट ले गए

जोधपुर,शहर के शनिश्चर का थान के निकट पैदल फोन पर बात करते जा रहे एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूट कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह खबर भी पढ़िए-जमीन विवाद में फायरिंग,फेबरिक व्यवसायी घायल

पुलिस ने बताया कि सिंधियों का बास सिवांचीगेट निवासी सद्दाम पुत्र जाकिर हुसैन की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 22 मार्च की रात को पांचवीं रोड से होते हुए शनिश्चर का थान की ओर जा रहा था। वह फोन पर अपने किसी परिचित से बात कर रहा था तब इतने में पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए और उसका मोबाइल झपट कर ले गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों  का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews