कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत: कार पलटी, चार घायल

जोधपुर,शहर के बनाड़ सरकारी अस्पताल के सामने कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी पलटी खा गई। बाइक सवार की मौत हो गई जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
बनाड़ थाने के एएसआई कुशालराम ने बताया कि कोसाना पीपाड़शहर निवासी 25 साल का रामचंद्र जाट पुत्र अचलाराम अपनी बाइक से बनाड़ रोड सरकारी अस्पताल के सामने से निकल रहा था। तब खेजड़ला की तरफ से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।

एएसआई कुशालराम ने बताया कि हादसे में कार भी पलटी खा गई। जिससे कार में चार लोग जिनमें करणसिंह पुत्र अचलसिंह,मनीष पुत्र परसाराम,करणसिंह पुत्र दाउसिंह एवं भरत पुत्र ईश्वर दास घायल हो गए। इनमें मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक के पिता अचलाराम जाट की तरफ से कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews