बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
जोधपुर,बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत। जिले के कापरड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से कापरड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जोधपुर
पुलिस ने बताया कि कापरड़ा के हरियाड़ा निवासी श्रवणराम पुत्र गुमानराम देवासी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 नवंबर की शाम के समय अज्ञात वाहन चालक ने बाइक पर जा रहे उसके पिता गुमानाराम देवासी को टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिस पर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews