bike-rider-couple-collided-with-trailer-woman-died

बाइक सवार दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर,महिला की मौत

जोधपुर,शहर के निकट केरू के समीप बाइक सवार दंपती को एक ट्रक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल दंपती में महिला की मौत हो गई। इस बारे में मृतका के पुत्र की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी ट्रक चालक बाद में मौके से भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक देवी सिंह शेखावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए

माहेश्वरी मोहल्ला केरू निवासी आनंद पुत्र जसराज माहेश्वरी की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता जसराज माहेश्वरी और माता 62 साल की गीता बाइक पर हनुमान बाडिय़ा होते हुए केरू की तरफ से आ रहे थे। तब केरू रोड पर ही उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ट्रेलर के चालक ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी। इससे उसके मां पिता गाड़ी से नीचे गिर गए। मां गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां बाद में उनकी मौत हो गई। पिता जसराज जख्मी होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छु्ट्टी दे दी गई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया। टे्रलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews