विद्यार्थियों को साइकिल व टेबलेट वितरित

जोधपुर,विद्यार्थियों को साइकिल व टेबलेट वितरित। शहर विधायक अतुल भंसाली ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल गुलाब सागर,राबाउमावि बम्बा, राउमावि सर्राफा बाजार की 194 छात्राओं को साईकिल,13 छात्राओं को टेबलेट एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी स्टेशन में 41छात्राओं को साईकिल,3 छात्रों को टेबलेट वितरित किये।

इसे भी पढ़ें – अवैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार

विधायक ने कहा कि साईकिल वितरण का मुख्य उददेश्य छात्रओं को लंबी दूरी तय करने में मदद करना है,जिससे उन्हे अपनी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।उन्होने डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युग में डिजिटल साक्षरता शिक्षा का अहम हिस्सा है। टेबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राएं नई तकनीको को सीख सकेंगे और अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकेंगें।

विधायक अतुल भंसाली ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। हर बच्चे को बेहतर शिक्षा और साधन प्रदान करना ही हमारा कर्तव्य है। शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रो ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की और कहा कि यह सहायता उनकी पढ़ाई को आसान और आधुनिक बनाने में मदद करेगी।

अभिभावकों ने भी विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह चौहान,शोभा जांगिड़ (प्रधानाचार्य),भंवर सिंह (प्रधानाचार्य) राजेश सिंह कच्छावाह (पार्षद),मंजू प्रजापत (पार्षद),विष्णु दत गौड़,पदम सिंह गहलोत, सत्येन पारख,अशोक सोलंकी,रमेश प्रजापत,पूनम चंद बलुनिया, राकेश सांखला,मो.सिराज सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी, विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।