भगत की कोठी-साबरमती रेल सेवाएं आज से

जोधपुर,साबरमती-भगत की कोठी- साबरमती के मध्य संचालित दो रेल सेवाओं का संचालन सोमवार को जोधपुर से प्रारंभ हो जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह विस्तार इस प्रकार प्रभावी होगा।

1. गाड़ी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा
सात फरवरी से गाड़ी संख्या14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी,यह रेलसेवा जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा सात फरवरी से गाड़ी संख्या 14820,साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा साबरमती से प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर दोपहर 15.26 बजे आगमन एवं 15.28 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट रेल सेवा सात फरवरी से गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन रात्रि 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन कर 21.30 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी।
उपरोक्त दोनों रेल सेवाओं के भगत की कोठी-साबरमती-भगत कोठी के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्वक रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews