भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज

जालोर के रास्ते चलने वाली ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जोधपुर,भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज। ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा भगत की कोठी से कोयंबटूर रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर के उप नगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से समदड़ी-जालोर-भीनमाल के रास्ते कोयंबटूर तक 7 अप्रेल को 18 डिब्बों की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा जिससे दक्षिण की ओर जाने यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें – मैक्सिको के पावणों ने किया आयुर्वेद विश्वविद्यालय का भ्रमण

उन्होंने बताया कि ट्रेन 06182,भगत की कोठी-कोयंबटूर फेस्टिवल स्पेशल रविवार 7 अप्रेल को सायं 7.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
डीआरएम ने बताया कि ट्रेन भगत की कोठी से प्रस्थान कर समदड़ी,मोकल सर,जालोर,मोदरान,मारवाड़,भीनमाल रानीवाड़ा,भीलड़ी,अहमदाबाद,बड़ोदरा,सूरत,नंदुरबार,जलगांव,भुसावल,अकोला,वाशिम,हिंगोली डेक्कन,पूर्णा, हुजूर साहेब नांदेड़, मुदखेड़,निजामा बाद,कामारेड्डी,काचेगुड़ा, महबूबनगर, कुर्नूल सिटी,धोने जंक्शन,गुत्ति जंक्शन,यररगुंतला,कडपा,रेनिगुंटा,काटपाडी, जोलारपेटै,सेलम व ईरोड रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

होंगे इतने डिब्बे
ट्रेन में यात्रियों के लिए 4 थ्री टायर एसी,7 थ्री टायर एसी इकोनॉमी,1 स्लीपर,4 जनरल व दो गार्ड एसएलआर होंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews