मथुरा से रेल मार्ग से सीधे जुड़े बाड़मेर और जोधपुर
- बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर मथुरा तक बढ़ी
- आज मथुरा से बाड़मेर को होगी रवाना
जोधपुर,सीमांत बाड़मेर और जोधपुर का श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से रेल मार्ग के जरिए सीधा जुड़ाव हो गया है। सोमवार को मथुरा से बाड़मेर के लिए सीधी ट्रेन प्रारंभ हो रही है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए रेल सेवा 20489 /20490, बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मथुरा तक विस्तार करने की घोषणा की थी जिसके तहत शनिवार को ट्रेन बाड़मेर से प्रस्थान कर रविवार को धर्मनगरी मथुरा पहुंच गई। ट्रेन सोमवार दोपहर 3.45 मथुरा से प्रस्थान कर रात्रि 8.50 बजे जयपुर और रात्रि 1.45 बजे जोधपुर के रास्ते अगले दिन सुबह छह बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- कीर्तिनगर गैस सिलेण्डर दुर्घटना पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री, ढ़ाढ़स बंधाया
उन्होंने बताया कि बाड़मेर से चलकर मथुरा जाने वाली ट्रेन 20489 सुपरफास्ट बाड़मेर से प्रत्येक मंगलवार,बुधवार,शुक्रवार,शनिवार और रविवार को तथा मथुरा से ट्रेन 20490, प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को सप्ताह में पांच दिन संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मथुरा जाने के लिए जयपुर अथवा अलवर से ट्रेन बदलनी पड़ती थी। इससे पहले जोधपुर से चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस मथुरा तक सप्ताह में एक दिन चलती थी। अब यह सुविधा सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें- देवी भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन राम-जानकी महोत्सव
जयपुर के बाद यह होंगे स्टॉपेज
ट्रेन 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा- बाड़मेर सुपरफास्ट आवागमन में गांधी नगर,गैटोर जगतपुरा,गोविंदगढ़, गोवर्धन और भूतेश्वर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसके जयपुर से बाड़मेर के मध्य ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
जोधपुर-मथुरा-जोधपुर का यह रहेगा शिड्यूल
ट्रेन 20489 बाड़मेर से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर रात्रि 1.35 बजे जोधपुर पहुंच कर 1.45 बजे मथुरा के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 20490 मथुरा से दोपहर पौने चार बजे रवाना होकर रात्रि 1.45 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews