बाइक सवार पर गिरा बरगद का पेड़

जोधपुर,बाइक सवार पर गिरा बरगद का पेड़। शहर के सरदारपुरा स्थित नेहरू पार्क के पीछे एक बाइक पर बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया।

इससे बाइक सवार चोटिल हो गया। उसे बाद में एमजीएच उपचार के लिए भेजा गया। सरदारपुरा थाने से हैडकांस्टेबल इंद्राराम आदि वहां पहुंचे। यातायात को भी दुरूस्त करवाया गया।

यह भी पढ़ें- आरपीएफ ने लापता व्यक्ति को परिजनों से मिलाया

वार्ड 31-37 के सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार दोपहर में नेहरू पार्क के पीछे एक बरगद का पेड़ बाइक सवार युवक पर गिरने की सूचना मिली थी। युवक को बाद में अस्पताल भेजा गया। हालांकि वह ज्यादा चोटिल नहीं हुआ है। उसके बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। एकबारगी यातायात बाधित हुआ मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारू करवा दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews